कभी कभी हमबिस्तर भी मीलों दूर हो जाते हैं
कभी हजारों मील दूर भी दिल के पास आजाते हैं
बस! दिलों में प्यार होना चाहिए|
कभी तो थाली भर भोजन भी तृप्त नहीं कर पाता है
कभी तो सूखी रोटी में भगवान नजर आ जाते हैं
बस! भूख होना चाहिए|
कभी हजारों पन्नों में भी दिल की बात नहीं आती है
कभी कभी तो एक नजर भी कितना कुछ कह जाती है
बस! व्यक्त करना आना चाहिए |
कभी हवा का झोंका भी धराशायी कर जाता है
कभी हजारों तूफां भी हिला नहीं तुम्हें पाते है
बस! हौसला होना चाहिए|
~Indira